मानसून की सक्रियता से बिहार में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज सारण, भोजपुर, वैशाली, भागलपुर, मुंगेर और बांका जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों में कई स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 570 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 24 प्रतिशत कम है।
Site Admin | अगस्त 28, 2024 11:22 पूर्वाह्न
मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की
