मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 20, 2025 7:16 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने केरल के उत्तरी जिलों में अत्यधिक वर्षा की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया

 
 
केरल में मौसम विभाग ने आज राज्य के उत्तरी जिलों – कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में अत्यधिक वर्षा की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया है। प्राकृतिक आपदाओं की चेतावनी देने के लिए राज्य सरकार द्वारा हाल ही में लगाए गए सायरन आज शाम को रेड अलर्ट के बाद बजाए गए।
 
 
मौसम विभाग ने त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां बहुत तेज बारिश की संभावना जताई गई है। बाक़ी जिलों में, तिरुवनंतपुरम और कोल्लम को छोड़कर, येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है और पहाड़ी इलाकों तथा भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।
 
 
इस बीच, उत्तरी केरल के कुछ हिस्सों में अधिक बारिश के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। कोझिकोड जिले के वेल्लयिल इलाके के पास एक मछुआरे की नाव पलटने से उसकी मृत्यु हो गई। कई निचले इलाकों में जलभराव की खबरें हैं और कुछ घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।