देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांको में आज एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। ऑटो, एफएमसीजी और वित्त क्षेत्र के शेयरों की बिकवाली के दबाव से आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 873 अंक यानि 1.06 प्रतिशत गिरकर 81,186 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 261 अंक यानि 1.05 प्रतिशत गिरकर 24,684 पर आ गया।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.58 प्रतिशत और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।