देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भी थोड़ी बढ़त के साथ बंद हुए। बाजारों में लगातार चार दिन से सकारात्मक रूख बना हुआ है। उत्साहजनक वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में शून्य दशमलव तीन प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज तीन सौ तीन अंक बढ़कर 84 हजार उनसठ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-फिफ्टी नवासी अंक बढ़कर 25 हजार छह सौ अड़तीस पर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स शून्य दशमलव चार प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स आधा प्रतिशत से ज्यादा ऊपर आ गया।
सेंसेक्स में शामिल तीस कंपनियों में 18 के शेयरों में तेजी रही। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों पर नजर डाले- एशियन पेंट्स में तीन प्रतिशत, अल्ट्रा ट्रेक सीमेंट में दो दशमलव चार प्रतिशत और पॉवर ग्रिड में दो दशमलव एक प्रतिशत की बढ़त रही।
सबसे ज्यादा नुकसान दर्ज करने वाले शेयरों पर गौर करें तो ट्रेन्ट एक दशमलव चार प्रतिशत नीचे आ गया, जबकि एटरनल में 1.1 प्रतिशत और टैक महिन्द्रा में 0.9 प्रतिशत की गिरावट रही।