भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम और इंडिया गठबंधन पर तमिलनाडु में हुए जहरीली शराब कांड पर निशाना साधा है। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, संबित पात्रा ने कहा कि तमिलनाडु के करुणापुरम में हुई शराब त्रासदी बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इसमें 56 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोगों की हालत गंभीर है।
श्री पात्रा ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है।