प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भगवान स्वामीनारायण का जीवन आध्यात्मिक साधना और निस्वार्थ सेवा का साक्षात उदाहरण था। उन्होंने कहा कि उनके अनुयायी समाज, राष्ट्र और मानवता की सेवा में अनगिनत अभियान चला रहे हैं।
आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिक्षापत्री द्विशताब्दी महोत्सव के दौरान श्री मोदी ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित परियोजनाएं, किसानों के कल्याण का संकल्प और जल संरक्षण से जुड़ी पहल वास्तव में सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि सभी पूजनीय संतों और भक्तों को समाज सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निरंतर विस्तार करते देखना प्रेरणादायक है।