केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मिथिला की धरती ज्ञान, संस्कार और शोध की धरती है। उन्होंने यह बात गुजरात के गांधीनगर में आयोजित शाश्वत मिथिला महोत्सव 2025 में कही। श्री शाह ने कहा कि मिथिलांचल में संवाद से समाधान की परंपरा स्थापित हुई है।
श्री शाह विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा केंद्र सरकार के समान्य सेवा केन्द्र के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के समय उपस्थित थे। शाह ने बताया कि 325 करोड़ रुपये की लागत से बना यह पैरा हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स सेंटर पूरे देश में सिर्फ गांधीनगर में ही है।