केंद्र सरकार ने कहा है कि वर्ष 2023-24 के दौरान आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए श्रमिक जनसंख्या अनुपात 41 दशमलव सात प्रतिशत दर्ज किया गया है।
श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने लोकसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि वर्ष 2017-18 से सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा वार्षिक आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण किया जाता है। उन्होंने कहा कि देश में श्रमिक जनसंख्या अनुपात में पिछले कुछ वर्षों में वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 में यह आंकडा 36 दशमलव एक प्रतिशत था, और वर्ष 2023-24 में इसमें चार प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।