मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2024 8:23 अपराह्न | Ministry of Labour - 100 days

printer

श्रम मंत्रालय ने रोजगार सृजन के लिए पिछले सौ दिनों में कई प्रयास कियेः मनसुख मांडविया

श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने आज कहा कि उनके मंत्रालय ने रोजगार सृजन के लिए पिछले सौ दिनों में कई प्रयास किये हैं। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि पिछले 100 दिनों में केंद्र द्वारा नौ बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिससे 11 करोड़ मानव दिवसों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे।

 

उन्होंने कहा कि सरकार का सारा प्रयास रोजगार सृजन के माध्यम से विकास पर है। श्री मांडविया ने कहा कि सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

 

उन्होंने यह भी कहा कि पेंशनभोगियों को केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली के तहत पहली जनवरी 2025 से  निकटतम बैंक से पेंशन प्राप्त करने की सुविधा मिल जाएगी।