जम्मू रेल डिवीजन चुनिंदा रेलगाड़ियों में “अतिरिक्त रेक” लगाएगा। यह निर्णय घने कोहरे से होने वाली देरी को कम करने और यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए की गई की है। यह सुविधा जम्मू तवी-अजमेर एक्सप्रेस और नई दिल्ली तथा कटरा के बीच चलने वाली श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस में लागू होगी।
Site Admin | दिसम्बर 24, 2025 7:02 पूर्वाह्न
जम्मू रेल डिवीजन घने कोहरे के कारण कुछ रेलगाड़ियों में लगाएगा अतिरिक्त रेक