इस्राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गाजा में कई हवाई हमलों के बाद संघर्ष विराम समझौते को फिर से लागू करने की घोषणा की है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, आईडीएफ ने कहा कि वह संघर्ष विराम समझौते का पालन करना जारी रखेगा लेकिन, यदि इसका उल्लंघन किया गया तो कड़ा जवाब दिया जाएगा।
इससे पहले, आईडीएफ ने कहा था कि उसने गाजा में हमास से जुड़े दर्जनों ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। इनमें हथियार भंडारण केन्द्र, गोलीबारी की जगहें, आतंकवादी सेल और लगभग 6 किलोमीटर लंबी भूमिगत सुरंगें शामिल थीं, जिनका इस्तेमाल कथित तौर पर इस्राइल के खिलाफ हमलों के लिए किया जाता था। आईडीएफ के हमले दक्षिणी गाजा के राफा क्षेत्र में हमास की कार्रवाई के बाद किए गए। इस्राइली सेना का कहना है कि हमास ने आतंकवादी ढांचे को ध्वस्त करने के लिए काम कर रहे आईडीएफ सैनिकों पर टैंक-रोधी मिसाइले दागी और गोलाबारी की।