भारतीय महिला हरॅकी टीम 26 अप्रैल से 4 मई तक पांच मैचों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। यह दौरा 26 और 27 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैचों के साथ शुरू होगा। इसके बाद पहली, तीन और चार मई को सीनियर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ तीन मुकाबले होंगे। सभी मैच पर्थ हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
भारत वर्तमान में एफआईएच विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया पांचवें नंबर पर है।