भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी कर्मचारी को भारत में, अपनी आधिकारिक स्थिति के अनुरूप गतिविधियां न करने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है।
पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को आज इस आशय का एक आपत्ति-पत्र जारी किया गया।