भारतीय फिल्म होमबाउंड को 98वें ऑस्कर पुरस्कार की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म श्रेणी के लिए नामित किया गया है। नीरज घेवान के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस श्रेणी के लिए नामित 15 फिल्मों में शामिल है। पुरस्कार के विजेता की घोषणा आगामी 15 मार्च को होगी।
Site Admin | दिसम्बर 17, 2025 11:01 पूर्वाह्न
98वें ऑस्कर पुरस्कार की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म श्रेणी में नामित हुई भारतीय फिल्म होमबाउंड