रूस के मॉस्को में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए है। इसमें ब्रांस्क, बेलगोरोड और कुर्स्क क्षेत्रों में रहने वाले भारतीय नागरिकों को आवश्यक सावधानी बरतने और अस्थायी रूप से इन क्षेत्रों से बाहर स्थानांतरित होने की सलाह दी है। इन तीन क्षेत्रों में हाल की सुरक्षा घटनाओं के मद्देनजर दूतावास ने यह सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं। भारतीय नागरिक और छात्र किसी भी सहायता के लिए दूतावास से ईमेल: edul.moscow@mea.gov.in या टेलीफोन नंबर +7 965 277 3414 पर संपर्क कर सकते हैं।