वायुसेना चेन्नई में मरीना बीच पर आज सुबह 11 बजे एक बड़ा एयर-शो करेगी। यह आयोजन 92वें वार्षिक वायुसेना दिवस समारोह के शुभारंभ के तौर पर किया जा रहा है। इस शो में लड़ाकू विमान तेजस, मिराज, सुखोई 30 एमकेआई, जगुआर, पोसीडॉन विमान और नवीनतम प्रचंड हेलीकॉप्टर सहित जेट 72 विमान शामिल होंगे। अनुमान है कि इसे 15 लाख लोग देखेंगे। इस वर्ष इस शो को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने का लक्ष्य है।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2024 1:34 अपराह्न
चेन्नई में मरीना बीच पर आज एक बड़ा एयर-शो करेगी वायुसेना
