इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इंडिया एआई मिशन ने कृषि में यांत्रिक मेधा के वास्तविक प्रभावों के संकलन के लिए वैश्विक स्तर पर प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। मंत्रालय इस मिशन को महाराष्ट्र सरकार के एआई और कृषि प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र के सहयोग से चला रहा है और इसे विश्व बैंक का समर्थन प्राप्त है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस पहल का उद्देश्य फसल नियोजन, कृषि कार्यों, बाजार तक पहुंच और किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए यांत्रिक मेधा के उपयोग का दस्तावेजीकरण करना है। इससे कृषि में नवाचार और शोध को मज़बूत मिलेगी।