बॉम्बे शेयर बाजार में तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स आठ सौ 57 अंक लुढ़ककर 74 हजार 4 सौ 54 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी दो सौ 42 अंकों की गिरावट से 22 हजार 5 सौ 53 पर बंद हुआ।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में आज एक डॉलर की तुलना में रुपया पांच पैसे कमजोर होकर र 86 रुपए 87 पैसे पर बंद हुआ।
सर्राफा बाजार में सोना एक दशमलव शून्य दशमलव तीन-सात प्रतिशत की बढ़कर 86,560 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर था। वहीं, चांदी शून्य दशमलव 29 प्रतिशत घटकर 96,350 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी।
और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ब्रैंट क्रूड के वायदा 74 डॉलर 59 सेंट प्रति बैरल के आसपास रही।