विदेश मंत्रालय ने कहा है कि आज सुबह अगरतला में बांग्लादेश सहायक उच्चायोग के परिसर में सेंध लगाने की घटना निंदनीय है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि राजनयिक और वाणिज्यिक दूतावास भवनों को किसी भी परिस्थिति में निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।
सरकार नई दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग तथा देश में उनके सहायक उच्चायोगों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए कार्रवाई कर रही है।