मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 3, 2025 9:14 अपराह्न

printer

सेबी की पूर्व अध्यक्ष माधबी पुरी बुच और बंबई शेयर बाजार के दो अधिकारियों ने विशेष पीएमएलए अदालत के आदेश को चुनौती देने के लिए बंबई उच्‍च न्‍यायालय में याचिका दायर की

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड-सेबी की पूर्व अध्यक्ष माधबी पुरी बुच और बंबई शेयर बाजार के दो अधिकारियों ने विशेष पीएमएलए अदालत के आदेश को चुनौती देने के लिए बंबई उच्‍च न्‍यायालय में याचिका दायर की है।

 

इसमें भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्यूरो-एसीबी को लिस्टिंग धोखाधड़ी मामले में सुश्री बुच और पांच अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। पत्रकार सपन श्रीवास्तव की याचिका पर आधारित इस मामले में कथित शेयर बाजार धोखाधड़ी और नियामक उल्लंघन शामिल हैं। बंबई उच्‍च न्‍यायालय कल इस मामले की सुनवाई करेगा।

 

अदालत ने ब्‍यूरो की किसी भी कार्रवाई पर अस्थायी रोक लगा दी है। सेबी ने कहा है कि नामित अधिकारी कथित घटनाओं के समय अपने पद पर कार्यरत नहीं थे।