मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 4, 2025 9:04 अपराह्न

printer

आम नागरिकों पर यांत्रिक मेधा का प्रभाव इसकी नियामक व्यवस्था के केंद्र में होना चाहिएः जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि आम नागरिकों पर यांत्रिक मेधा का प्रभाव इसकी नियामक व्यवस्था के केंद्र में होना चाहिए। नई दिल्ली में आज एक पुस्तक विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए, श्री धनखड़ ने नागरिकों को यांत्रिक मेधा के दुरुपयोग से बचाने के लिए स्पष्टीकरण के अधिकार और स्वचालित निर्णयों को चुनौती देने के अधिकार लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया।

 

उपराष्ट्रपति ने कहा कि यांत्रिक मेधा मौजूदा न्याय प्रणाली की फिर से जांच करने के लिए मजबूर करती है। श्री धनखड़ ने कहा कि वैश्विक मानकों के अनुरूप हमें भारत की साइबर संप्रभुता पर बल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यांत्रिक मेधा में वैश्विक नियम-आधारित व्यवस्था के लिए सभी हितधारकों को एक मंच पर आना होगा।

 

उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत का डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम एक ऐतिहासिक कदम है और इसे यांत्रिक मेधा विनियमन के साथ मिलकर विकसित करना होगा।