मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 3, 2025 2:02 अपराह्न

printer

अमरीका द्वारा पारस्परिक टैरिफ लगाने के प्रभाव का विश्लेषण और आकलन किया जाएगा: वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी 

 
 
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आज कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत सहित कई देशों के लिए 26 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ के फैसले के प्रभाव का विश्लेषण और आकलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए उपायों को निर्धारित करेगी। श्री चौधरी ने नई दिल्ली में ‘प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पेंशन अनुसंधान सम्मेलन’ के उद्घाटन सत्र में संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के लिए यह ‘अमरीका प्रथम’ नीति है, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के लिए ‘भारत प्रथम’ है।
 
 
वित्त राज्य मंत्री ने सम्मेलन में अपने संबोधन में देश के हर क्षेत्र और वर्ग के लोगों के लिए पेंशन सुनिश्चित करने के लिए समाधान खोजने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस सम्मेलन का आयोजन पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ने भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद के सहयोग से किया। दो दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य पेंशन प्रणालियों के गतिशील और विकसित वैश्विक परिदृश्य को संबोधित करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करना है।