दिसम्बर 25, 2025 1:31 अपराह्न

printer

आई.सी.जी. ने पहले वार्षिक उड़ान सुरक्षा सम्मेलन और दो दिन की उड़ान सुरक्षा संगोष्ठी का किया आयोजन

तटरक्षक बल-आई.सी.जी. ने नई दिल्ली में कल पहले वार्षिक उड़ान सुरक्षा सम्मेलन और दो दिन की उड़ान सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया।

इसमें सैन्य और नागरिक विमानन क्षेत्र के विशेषज्ञों ने भाग लिया। सम्‍मेलन में विमानन सुरक्षा और संचालन समेत कई विषयों पर विशेष व्‍याख्‍यान हुए।

कार्यक्रम में नागरिक विमानन मंत्रालय के सचिव, समीर कुमार सिन्हा ने देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में तट रक्षक बल की भूमिका का उल्‍लेख किया।