संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और महासभा के प्रमुखों ने महासचिव पद के लिए महिला उम्मीदवारों से विश्व संगठन की सीमाओं को तोड़ने का आह्वान किया है। महासभा अध्यक्ष एनालेना बैरबॉक और परिषद अध्यक्ष माइकल इमरान कानू ने संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों को लिखा कि सदस्य देशों को महिलाओं को उम्मीदवार के रूप में नामित करने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। कल से महासचिव पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई। इससे पहले किसी भी महिला ने महासचिव का पद नहीं संभाला है।
चुनाव अगले वर्ष होने हैं, और निर्वाचित उम्मीदवार 1 जनवरी, 2027 को दसवें महासचिव बनेंगे, और एंटोनियो गुटारेस का स्थान लेंगे, जो अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार महासभा सुरक्षा परिषद की सिफारिश पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव की नियुक्ति करती है।