आज शिक्षक दिवस है। इस अवसर पर शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विद्यार्थियों को पूरी क्षमता के अनुसार खिलने में मदद कर रहे सभी गुरुओं को बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि शिक्षकों के कठिन परिश्रम और समर्पण से उत्कृष्टता को बढ़ावा मिला है, ज़िंदगियां रोशन हुई हैं और राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा मिला है। श्री प्रधान ने कहा कि शिक्षक केवल पढ़ने-पढ़ाने वाला व्यक्ति नहीं होता, बल्कि शिक्षक राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व की भावना जगाने का काम भी करते हैं।