सरकार फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार से फसल-वार अभियान शुरू करेगी। आज नई दिल्ली में कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि यह अभियान मध्य प्रदेश के इ्ंदौर से सोयाबीन से शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान किसान, वैज्ञानिक और संबंधित पक्ष एक-साथ बैठकर सोयाबीन की पैदावार बढाने पर विचार-विमर्श करेंगे। श्री चौहान ने कहा कि सोयाबीन के बाद कपास, गन्ना और तिल की फसलों की पैदावार की वृद्धि के बारे में बैठक होगी।