सरकार देश के स्कूलों में 50 हज़ार नए अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करेगी

सरकार देश के स्कूलों में 50 हज़ार नए अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करेगी। आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि स्कूली स्तर पर नवाचार बढ़ाने के लिए अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत दस हज़ार से अधिक अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूलों में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इस मिशन की शुरुआत की है।