दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक के आने के बाद उसका गहन अध्ययन करेगी। श्री सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खेलों का एक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के उसी दृष्टिकोण से मार्गदर्शन लेते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खेलों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं।