देश में प्रतिवर्ष कैंसर पीड़ितों के मामले में इजाफा हो रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम के अनुसार वर्ष 2024 में कैंसर के 15,33,055, मामले दर्ज किये गये, जबकि 2022 में ये मामले 14,61,427 थे। लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने कहा कि सरकार ने लोगों के लिए आसानी से और कम पैसे में स्वास्थ्य सेवाएं, कैंसर की जांच और इलाज के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इनमें मंत्रालय की विशेषाधिकार प्राप्त समिति द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार इनमें 131 कैंसर रोधी अनुसूचित फॉर्मूलेशनों की अधिकतम कीमतें तय करना और 42 चुनिंदा कैंसर रोधी गैर-अनुसूचित फॉर्मूलेशनों के व्यापार मार्जिन को सीमित करना शामिल है।