सरकार, सूचना क्रांति का लाभ प्रत्येक नागरिक तक सुनिश्चित करने के लिए देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों तक सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग को ले जाने की योजना बना रही है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि सरकार ने 65 सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) केन्द्रों की स्थापना की है। इन केंद्रों में से 57 केन्द्र टियर-2 और टियर-3 शहरों में हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण भारत में कनेक्टिविटी बढ़ाने और सूचना प्रौद्योगिकी केन्द्र स्थापित करने के लिए और पहल करेगी। श्री प्रसाद ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में 54 लाख रोजगार सृजित किए गए हैं। इन नौकरियों में महिला कर्मचारियों की भागीदारी 37 प्रतिशत है।
Site Admin | अगस्त 7, 2024 2:14 अपराह्न | India | Information Technology
देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों तक सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग को ले जाने की योजना बना रही है सरकार
