अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन ने राज्यसभा में कहा कि सरकार सिख समुदाय सहित अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए कई योजनाएँ लागू कर रही है। पूरक प्रश्नों के उत्तर में, श्री कुरियन ने कहा कि अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम का चलाया जा रहा है।
इसका उद्देश्य अल्पसंख्यकों से संबंधित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल और महिला सशक्तिकरण का विकास करना है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 11 से अधिक बुनियादी ढाँचे की संपत्तियों को मंजूरी दी गई है और लगभग 9 लाख इकाइयाँ पूरी हो चुकी हैं। इनकी कुल लागत लगभग 26 हजार 237 करोड़ रुपये है।
राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन ने कहा कि मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री विकास योजना का भी क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसमें पाँच पूर्ववर्ती योजनाएँ ‘सीखो और कमाओ’, ‘नई मंजिल’, ‘नई रोशनी’, ‘हमारी धरोहर’ और ‘उस्ताद’ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं को प्रशिक्षित करने, उद्यमिता को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। श्री कुरियन ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम के अंतर्गत लाभार्थियों को 7 हजार 641 करोड़ रुपये वितरित किये गये हैं।