मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 17, 2025 4:24 अपराह्न

printer

सरकार ने रेल बुनियादी ढांचे में सुधार और यात्रियों को आरामदायक और सस्ती यात्रा प्रदान करने के लिए कई कदम उठाएः अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज कहा कि सरकार ने रेल बुनियादी ढांचे में सुधार और यात्रियों को आरामदायक और सस्ती यात्रा प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे ने पिछले दस वर्षों में पांच लाख नौकरियां प्रदान की हैं।

 

वहीं रेल दुर्घटनाओं को कम करने पर भी लगातार ध्यान केंद्रित किया गया है। श्री वैष्णव रेल मंत्रालय के कामकाज पर राज्यसभा में चर्चा का जवाब दे रहे थे।

 

    श्री वैष्णव ने जोर देकर कहा कि 2020 से यात्री किराए में वृद्धि नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि रेलवे की वित्तीय स्थिति ठीक है और सरकार इसे और बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है।

 

उन्‍होंने बताया कि रेल मंत्रालय नई रेलवे पटरियां बिछाने और पुरानी पटरियों को बदलने के लिए लगातार काम कर रहा है, जिससे ट्रेनों की सुरक्षा में काफी सुधार हुआ है।

 

    इससे पहले, चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के संजय सेठ ने कहा कि 2014 के बाद से रेलवे में व्यापक परिवर्तन हुए हैं। एआईएडीएमके के एम. थंबीदुरई ने रेलगाड़ियों में खराब भोजन की गुणवत्ता और गंदगी का मुद्दा उठाया।  टीएमसी (एम) के जीके वासन ने कहा कि यात्री सुविधा को उच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला