केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि सरकार ने समाज के वंचित वर्गों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कई पहल की हैं। उन्होंने आज श्रीनगर में समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ये बात कही।
श्री अठावले ने कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय लक्षित समूहों के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक विकास के लिए विभिन्न योजनाएं लागू कर रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार का मिशन समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में आदर्श बदलाव सुनिश्चित करने का है।