विद्युत राज्य मंत्री श्रीपद यसो नाइक ने कहा है कि सरकार ने वर्ष 2014 से 234 गीगावाट बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाकर बिजली की कमी की गंभीर समस्या का समाधान किया है। राज्यसभा में श्री नाइक ने कहा कि सरकार ने कम बिजली से पर्याप्त बिजली वाला देश बनाने में सफलता प्राप्त की है।
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त बिजली वाले क्षेत्रों से कम बिजली वाले क्षेत्रों में बिजली के हस्तांतरण की सुविधा के लिए एक मजबूत राष्ट्रीय ग्रिड स्थापित की गई है।
श्री नाइक ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2031-32 तक न्यूनतम 80 हजार मेगावाट कोयला आधारित अतिरिक्त क्षमता स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है।