सरकार ने कहा है कि देशभर में एक सौ 65 ईएसआई अस्पताल और एक हजार छह सौ 95 ईएसआई औषधालय हैं। राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में, श्रम और रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहा कि 59 ईएसआई अस्पताल और औषधालय सह शाखा कार्यालय सहित एक सौ 41 ईएसआई औषधालय कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा चलाए जाते हैं। श्री मांडविया ने यह भी कहा कि ईएसआईसी द्वारा संचालित ईएसआई अस्पतालों और औषधालयों में दो हजार छह सौ 75 नियमित डॉक्टर और नौ हजार चार सौ 42 नर्सिंग और पैरामेडिकल कर्मचारी हैं।
Site Admin | अगस्त 1, 2024 5:02 अपराह्न | राज्यसभा-ईएसआईसी
सरकार ने कहा है कि देशभर में एक सौ 65 ईएसआई अस्पताल और एक हजार छह सौ 95 ईएसआई औषधालय हैं
