मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 25, 2024 4:39 अपराह्न | लोकसभा-विमान किराया

printer

सरकार ने कहा है कि वह विमानन कंपनियों द्वारा निर्धारित हवाई किराए में किसी तरह का हस्‍तक्षेप नहीं करती है

 

 

सरकार ने कहा है कि वह विमानन कंपनियों द्वारा निर्धारित हवाई किराए में किसी तरह का हस्‍तक्षेप नहीं करती है। नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने आज लोकसभा में हवाई किरायों में बहुत ज्‍यादा बढोत्‍तरी पर एक प्रश्‍न का जवाब दे रहे थे। उन्‍होंने कहा कि उनके मंत्रालय के पास हवाई किराये के मौजूदा नियामक ढांचे में बदलाव करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्‍द्र सरकार घरेलू या अंतर्राष्‍ट्रीय विमान सेवाओं द्वारा निर्धारित किराए को नियंत्रित नहीं करती है।

 

श्री नायडू ने कहा कि हालांकि सरकार चाहती है कि आम लोगों के लिए हवाई किराया कम हो। एक निजी एयरलाइन द्वारा हवाई किराये में बहुत ज्यादा बढोत्‍तरी के सवाल पर उन्‍होंने इसकी जांच कराने का आश्‍वासन दिया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि उन्हें कई अन्य सांसदों से भी ऐसी ही शिकायतें मिली हैं। इसलिए मामले की गहन जांच की जानी चाहिए। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला