जनवरी 17, 2026 4:50 अपराह्न

printer

सरकार ने बिजनौर से नदी और मुहाना डॉल्फ़िन की दूसरी व्यापक गणना शुरू की

सरकार ने आज उत्‍तर प्रदेश के बिजनौर से देश में नदी और मुहाना डॉल्फ़िन की दूसरी व्यापक गणना की शुरूआत की है। पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने बताया कि यह सर्वेक्षण परियोजना डॉल्फिन के अंतर्गत दो चरणों में किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि पहले चरण के सर्वेक्षण में बिजनौर की गंगा से गंगा सागर और सिंधु नदी के मुख्‍य भाग को सम्मिलित किया जाएगा। वहीं दूसरे चरण में ब्रम्‍हपुत्र, गंगा की सहायक नदियां, सुंदर वन और ओडिशा को सम्मिलित किया जाएगा। मंत्रालय ने बताया कि इस सर्वेक्षण में सिंधु नदी डॉल्फिन और इरावदी डॉल्फिन, साथ ही उनके आवास की स्थिति, खतरे और उनसे संबंधित संरक्षण-प्राथमिकता वाले जीव-जंतुओं के विवरण का मूल्‍यांकन भी किया जाएगा। यह सर्वेक्षण डॉल्फिन परियोजना के अंतर्गत प्रजातियों के आबादी अनुमान को अपडेट करने तथा उन्‍नत संरक्षण योजना में सहायक होगा।