सरकार ने प्रिंट मीडिया में विज्ञापनों की दरों में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि दैनिक समाचार पत्रों की एक लाख प्रतियों के लिए प्रति वर्ग सेंटीमीटर ब्लैक एंड व्हाइट विज्ञापन की दरें 47 रुपये 40 पैसे से बढ़ाकर 59 रुपये 68 पैसे कर दी गई हैं।
सरकार ने प्रिंट मीडिया में सरकारी विज्ञापनों की दरों में संशोधन के संबंध में सिफारिशें करने के लिए 2021 में 9वीं दर संरचना समिति का गठन किया था। सरकार ने रंगीन विज्ञापनों के लिए दी जाने वाली प्रीमियम दरों और बेहतर स्थिति से संबंधित समिति की सिफारिशों पर भी सहमति व्यक्त की है।
प्रिंट मीडिया में सरकारी विज्ञापनों की दरें बढ़ाने से सरकार और मीडिया जगत दोनों को कई लाभ होंगे।