सरकार ने उजाला योजना के अंतर्गत अब तक पूरे देश में करीब 37 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किए हैं। राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस योजना से प्रतिवर्ष करीब 48 बिलियन किलोवाट प्रति घंटे ऊर्जा की बचत हुई है।
उन्होंने कहा कि एलईडी में हानिकारक द्रव पदार्थ नहीं होते हैं, जिससे पर्यावरण प्रदूषण कम होता है।