सरकार ने सोशल मीडिया पर चल रही उस खबर का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि केंद्र ने वित्त अधिनियम- 2025 के अंतर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता में वृद्धि और वेतन आयोग संशोधन जैसे सेवानिवृत्ति के बाद के लाभ वापस ले लिए हैं।
प्रेस सूचना ब्यूरो – पीआईबी की तथ्य जाँच इकाई ने बताया कि सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए ऐसे किसी भी बदलाव की घोषणा नहीं की है। इसने लोगों से ऐसी खबरों पर ध्यान न देने और किसी भी जानकारी पर विश्वास करने तथा उसे साझा करने से पहले उसकी पुष्टि करने का आग्रह किया है।