आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि सरकार ने शहरी बुनियादी ढांचे और आवास व्यवस्था में सुधार के लिए मोदी सरकार ने तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में बड़े कदम उठाए हैं। नई दिल्ली में आज उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले 100 दिनों में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि इस पहल का लक्ष्य शहरी क्षेत्रों में एक करोड़ शहरी गरीबों और मध्यम वर्ग के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस पर दो लाख 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले दस वर्षों में देश भर के 21 शहरों में मेट्रो सेवाओं का विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इन वर्षों में 700 किलोमीटर नई मेट्रो लाइनें शुरू की गई हैं। इससे मेट्रो की परिचालन दूरी 945 किलोमीटर हो गई है।
कार्यक्रम के दौरान श्री मनोहर लाल ने स्वच्छता ही सेवा 2024 पर प्रशिक्षण मॉड्यूल का भी शुभारंभ किया।