केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता दोनों देशों के बीच संबंधों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि सबित होगी। श्री गोयल ने आज नई दिल्ली में ब्रिटेन के व्यापार और वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने निष्पक्ष, पारस्परिक रूप से लाभकारी और संतुलित मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में अब तक की प्रगति का जायजा लिया। श्री गोयल ने बताया कि बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर बहुत सकारात्मक चर्चा हुई।