कैलाश मानसरोवर यात्रा के 48 सदस्यीय चौथे जत्थे को आज चम्पावत जिले के टनकपुर से अगले पड़ाव के लिए रवाना किया गया। इस जत्थे में 15 राज्यों के 34 पुरुष और 14 महिला श्रद्धालु शामिल हैं।
इससे पहले कल देर शाम टनकपुर पहुँचने पर कुमाऊँ मंडल विकास निगम, स्थानीय लोगों और पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम ने जत्थे में शामिल लोगों का पारम्परिक रीति-रिवाज से स्वागत किया ।
वहीं, यात्रा पर जा रही तन्वी पटेल और संतोष शुक्ला ने कहा कि सरकार की ओर से श्रद्धालुओं को समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।