मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 27, 2024 8:29 अपराह्न

printer

भारत की नींव देश के संविधान में निहित हैः अरुनीश चावला

राष्‍ट्र संविधान अंगीकार किये जाने की 75वीं वर्ष गांठ मना रहा है। आकाशवाणी समाचार के साथ विशेष साक्षात्‍कार में संस्‍कृति मंत्रालय के सचिव अरुनीश चावला ने कहा कि भारत की नींव देश के संविधान में निहित है।

 

    इस साक्षात्‍कार को आज 9 बजकर 15 मिनट पर 100 दशमलव एक आकाशवाणी गोल्‍ड पर सुना जा सकता है।