मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 28, 2024 1:50 अपराह्न

printer

फ्रांस की राजधानी पेरिस में आज होगा पैरालंपिक खेलों का औपचारिक उद्घाटन

वर्ष 2024 के पैरालंपिक खेलों का औपचारिक उद्घाटन आज फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहा है और इनका समापन 8 सितंबर को होगा। इन खेलों का उद्घाटन समारोह आज रात 11:30 बजे शुरू होगा। शॉटपुट स्टार और 2022 एशियाई पैरा गेम्स के रजत पदक विजेता भाग्यश्री जाधव तथा जेवलिन स्टार और मौजूदा विश्व-रिकॉर्ड धारक सुमित अंतिल को पैरालंपिक 2024 के लिए भारत का ध्वजवाहक नामित किया गया है।

पेरिस पैरालंपिक खेलों में कुल 84 भारतीय एथलीट विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे। पैरालंपिक के इतिहास में यह भारत का सबसे बड़ा दल है और भारतीय खिलाड़ी इस बार 22 खेलों में से 12 में प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारतीय एथलीट पैरा साइकिलिंग, पैरा जूडो और पैरा रोइंग में पहली बार उतरेंगे।

भारत का अभियान कल पैरा बैडमिंटन में शुरू होगा, जहां कृष्ण नागर पुरुष सिंगल्‍स में अपना खिताब बचाने उतरेगें। अवनि लेखरा और मनीष नरवाल भी पैरा निशानेबाजी में निशाना साधेंगे। पैरा तीरंदाजी, पैरा साइकिलिंग, पैरा ताइक्वांडो, पैरा तैराकी और पैरा टेबल टेनिस स्पर्धाओं में भी भारतीय खिलाड़ी कल भाग लेंगे।

एथलेटिक्स की प्रतिस्पर्धाएं 30 अगस्त को शुरू होंगी, जिसमें 38 भारतीय एथलीट भाग लेंगे।

भाला फेंक में तोक्यो 2020 के स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल एफ-64 श्रेणी में और टेबल टेनिस में भाविना पटेल महिला सिंगल्‍स श्रेणी में भारतीय चुनौती पेश करेंगी। भारत की पहली पैरालंपिक पदक विजेता भाविना, सोनल बेन पटेल के साथ महिलाओं के डबल्स मुकाबले में भी शामिल होंगी।