दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल के महाभियोग मुकदमे की पहली औपचारिक सुनवाई आज केवल चार मिनट तक चली। सुनवाई के दौरान राष्ट्रपति अनुपस्थित थे।
न्यायालय ने यून के आठ न्यायाधीशों में से एक न्यायाधीश को मुकदमे से बाहर रखने का अनुरोध खारिज कर दिया। न्यायालय ने कहा कि अगली सुनवाई बृहस्पतिवार को होगी।