कैलाश मानसरोवर यात्रा के श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज गंगतोक पहुंचेगा। सिक्किम सरकार ने श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सभी प्रबंध किए हैं। यह यात्रा पांच वर्ष के अंतराल के बाद बीस जून से शुरू हो जाएगी। आकाशवाणी से बातचीत में पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग के अपर मुख्य सचिव सी.एस. राव ने बताया कि पहले जत्थे में सरकारी अधिकारियों सहित 35 यात्री हैं। ये यात्री स्वयं को मौसम के अनुकूल बनाने के लिए चार दिन तक सेराथांग और 15वें मील स्टेशन पर रुकेंगे।
इस दौरान रक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उन्हें यात्रा के बारे में जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग बीस जून को नाथुला में यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। श्री राव ने बताया कि श्रद्धालुओं को सभी चिकित्सा सुविधाएं और जरूरत की अन्य सामग्री दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में कई राज्यों और केन्द्र सरकार की एजेंसियां शामिल हैं। प्रत्येक जत्थे को यात्रा पूरी करने में 11 से बारह दिन लगेंगे। कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए लगभग दस जत्थे भेजे जाएंगे।