जून 23, 2025 8:53 अपराह्न

printer

ऑपरेशन सिंधु के अंतर्गत 161 यात्रियों का पहला जत्था मंगलवार को जॉर्डन के अम्मान से दिल्ली पहुँचेगा

ऑपरेशन सिंधु के अंतर्गत 161 यात्रियों का पहला जत्था कल अम्मान, जॉर्डन से दिल्ली पहुंचेगा। इन 161 व्यक्तियों को इस्राइल से निकालकर सड़क मार्ग से अम्मान ले जाया गया।

 

    इस्राइल और ईरान के बीच हाल ही में हुए घटनाक्रमों को देखते हुए, सरकार उन भारतीय नागरिकों को इस्राइल से निकाल रही है जो वहां से निकलना चाहते हैं। उनकी यात्रा को भारत तक भूमि सीमाओं के माध्यम से और उसके बाद हवाई मार्ग से भारत लाया जाएगा।

 

    तल अवीव में भारतीय दूतावास भारतीयों को निकालने की व्यवस्था कर रहा है। सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे तल अवीव स्थित भारतीय दूतावास में अपना पंजीकरण कराएं। किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए वे तल अवीव स्थित भारतीय दूतावास में स्थापित नियंत्रण कक्ष से चौबीसों घंटे संपर्क कर सकते हैं। संपर्क के लिए टेलीफोन नंबर +972 54-7520711 और +972 54-3278392 हैं और ईमेल cons1.telaviv@mea.gov.in है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला