मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 17, 2025 8:31 अपराह्न

printer

अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू सरकार के कार्यकाल की पहली और चौथी आउटडोर मंत्रिमंडल बैठक कुरुंग कुमे जिले में आयोजित की गई

अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू सरकार के कार्यकाल की पहली और चौथी आउटडोर मंत्रिमंडल बैठक आज कुरुंग कुमे जिले में आयोजित की गई। इस बैठक में 38 अहम मुद्दों पर विचार किया गया।

 

इस अवसर पर मंत्रिमंडल ने अरुणाचल प्रदेश अरुण परिवार पत्र प्राधिकरण विधेयक, 2025” को मंजूरी दी है। राज्य मंत्रिमंडल ने दुलारी कन्या योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म पर सावधि जमा योजना को बीस हजार रुपये से बढ़ाकर तीस हजार रुपये करने की भी मंजूरी दी, जिसे परिपक्व होने पर निकाला जा सकता है।

 

मंत्रिपरिषद ने अरुणाचल परिवर्तन संस्थानआईटीए, की स्थापना का भी निर्णय लिया है। आईटीए राज्य के प्रमुख नीति थिंक टैंक के रूप में काम करेगा और सामाजिक-आर्थिक विकास क्षेत्रों में दिशा प्रदान करेगा। मंत्रिमंडल ने अरुणाचल प्रदेश वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2025 को भी मंजूरी दे दी है। बजट सत्र अगले महीने 7 मार्च से शुरू होगा।