नीट-यूजी परीक्षा में ग्रेस या क्षतिपूर्ति अंक पाने वाले 1,563 अभ्यर्थियों की परीक्षा आज दोबारा आयोजित की गई। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मेघालय और चंडीगढ़ राज्यों के सात केंद्रों में पुन: परीक्षा सम्पन्न हुई। कुल एक हजार 563 अभ्यर्थियों में से 813 अभ्यर्थी इस पुन: परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 750 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी पर एजेंसी द्वारा पुन: परीक्षा आयोजित की गई।